इटारसी। प्रतिबंध के बावजूद बाजार की दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथिन का जमकर उपयोग किया जा रहा है। आज नगर पालिका के अमले ने 8 किलो पॉलिथिन जब्त की। बाजार की ज्यादातर दुकानों पर नगर पालिका के कर्मचारियों को पॉलिथिन मिली है।
नगर पालिका का अभियान समय-समय पर चलता है, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी जाती है, बैठकों में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी दुकानदारों से इसका उपयोग नहीं करने का अनुरोध करते हैं, लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं होता है और लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथिन का प्रयोग होता रहता है।
आज नगर पालिका इटारसी के राजस्व विभाग और स्वच्छता विभाग ने बाजार क्षेत्र में सिंगल यूस प्लास्टिक को लेकर कार्रवाई की। दुकानों पर जांच के दौरान 8 किलो पॉलिथीन जब्त की गई। 6 लोगों पर पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना किया गया। इस तरह 3600 की जुर्माना राशि वसूली गई।