बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ईदगाह और मस्जिदों में हुई नमाज, अमन-चैन और भाईचारे की मांगी दुआ

इटारसी। ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) के त्योहार पर नगर के ईदगाह (Eidgah) और मस्जिदों (Mosques) में नजाम हुई जिसमें देश में अमन-चैन और भाईचारे की भावना के साथ दुआ की गई। आज सुबह नाला मोहल्ला ईदगाह (Nala Mohalla Eidgah) समेत इटारसी (Itarsi) एवं इटारसी के आसपास की सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई।

नाला मोहल्ला ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर इटारसी पुलिस प्रशासन (Itarsi Police Administration) की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela), तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni) ने लगातार व्यवस्थाओं पर नजर रखी और ईदगाह पहुंचकर मुस्लिमों को ईद की मुबारकवाद पेश की।

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक धूमधाम से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिदों में नमाज पढऩे के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी एवं अपने देश भारत के लिए अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!