- – नपाध्यक्ष ने की नगर को साफ स्वच्छ रखने की अपील
नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता में नगर को नंबर 01 बनाने की गतिविधियां संचालित की जा रही है। कलेक्ट्रेट रोड पर सोमवार को अमानक स्तर की पालिथिन यूज करने तथा गंदगी करने पर नगरपालिका की टीम द्वारा दुकानदारों पर 2200 रुपए का जुर्माना किया गया है।
स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की गतिविधियां प्रारंभ है। नगर को नंबर 01 बनाने के लिए नगरपालिका की टीम द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को नगरपालिका की टीम द्वारा कलेक्ट्रेट रोड पर गंदगी करने वाले दुकानदारों, स्ट्रीट बैंडर्स पर जुर्माना की कार्रवाई की गई। साथ ही सभी को गंदगी न करने की समझाइश दी गई।
कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, सतीश यादव, रवि सूर्यवंशी आदि मौजूद थे। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों, दुकानदारों और बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे नगर हित में अमानक स्तर की पालिथिन पूर्णत: बंद कर दें। कचरा यहां वहां न फैंकें। कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर रखें तथा कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें।