19 को नर्मदा जयंती, 24 से रामजी बाबा मेला

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। विधायक सीतासरन शर्मा (Sitasaran Sharma)की अध्यक्षता में नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti)एवं संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले (Sant Shiromani Ramji Baba Mela)को लेकर सर्किट हाउस में आज बैठक का आयोजन किया। बैठक में 18 फरवरी एवं 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव तथा 24 फरवरी से 5 मार्च तक संत शिरोमणि रामजी बाबा मेले का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा (Girja Shankar Sharma), एडीएम जीपी माली (GP Mali), एसडीएम आदित्य रिछारिया (Aditya Richaria), मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ( Madhuri Sharma), जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (Satyendra Faujdar), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा (Mohani Sharma), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh), तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया (Shailendra Badonia), निधि चौकसे (Nidhi Chowkse), प्रशांत दुबे (Prashant Dubey), भगवती चौरे (Bhagwati Chaure), गोपाल प्रसाद खड्डर (Gopal Prasad Khadder), विनोद तिवारी (Vinod Tiwari), महेंद्र चौकसे (Mahendra Chowkse), गोविंद राय (Govind Rai), सागर शिवहरे (Sagar Shivhare), रामजी बाबा समाधि के महंत गणेशदास (Ganesh Das)सहित अन्य लोग शामिल हुए।
बैठक में तय किया गया कि रामजीबाबा मेला 24 फरवरी से 5 मार्च तक लगेगा। दोनों आयोजन में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)का पालन होगा। नर्मदा जयंती महोत्सव पिछले सालों की तरह ही मनाया जाएगा। नगरपालिका रामजीबाबा मेला स्थल की साफ सफाई और ले आउट डालने के साथ ही अन्य तैयारी नर्मदा जयंती के तुरंत बाद करेगी। रामजी बाबा मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। लोगों को मास्क लगाकर आना होगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए मेला आयोजन समिति बनेगी। दिन और रात को मेला ग्राउंड पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तय किए जाएंगे। मेले का ले-आउट डालने का काम नर्मदा जयंती के बाद होगा।

Narmada ghaatइस बार प्रशासन का आयोजन
इस बार रामजी बाबा मेला बिना नपा परिषद के आयोजित होगा। यह आयोजन प्रशासन करेगा। शासन ने नपा प्रशासक के रूप में कलेक्टर को प्रभार दिए हैं। अब कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh,)के निर्देशन में पूरा मेला लगेगा। 18 फरवरी से नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू होगा। 19 को मुख्य आयोजन होगा। वहीं रामजी बाबा मेला 24 फरवरी से 5 मार्च तक लगेगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। नपा प्रशासन नर्मदा जयंती की तैयारी के लिए सेठानी घाट का रंगरोगन करा रहा है। बाढ़ के कारण टूटे गुर्जे, सीढिय़ों की मरम्मत कर रंगरोगन किया जा रहा है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद अब जयंती मनाने के काम तेजी से पूरे किए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!