परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर 22 हेतु नर्मदा पुरम संभाग की टीम घोषित

Post by: Rohit Nage

Narmada Puram division team announced for Parmanand Bhai Patel Trophy Under 22
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंदर 28 संभाग की टीम चयन समिति के चेयरमेन संजय नाफड़े सहित सदस्य चेतन राजपूत, सुनील कालोसिया, अजय मौर्य ने घोषित कर दी है। संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग लीग के तीन मैच इंदौर में खेलेगी। चयनित टीम को संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी है!

टीम इस प्रकार है

माधव शर्मा, गौतम बोरासी, आदर्श दुबे, आर्यन देशमुख (कप्तान), अथर्व महाजन (उप कप्तान), राज मेहता, सागर यादव, प्रशांत कासदे, हर्षित परसाई, पुलकित गिरी, प्रियव्रत पटेल, शिखर देशमुख, अक्षत सोलंकी, शाश्वत भदौरिया, विधान दुबे, अखिल यादव।

अतिरिक्त खिलाडिय़ों में अभिनव काजले, देवांश यदुवंशी, श्रीनिवास गट्टाणी, अर्जुन रिछारिया, साहिल कावड़े। अतुल प्रताप सिंह (कोच) सुनील कलोसिया (मैनेजर)।

error: Content is protected !!