- सम्मेलन में पारित होगा ‘मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प
- 11 जनवरी को नवनिर्मित मां नर्मदा चौराह का लोकार्पण
- मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा अनावरण
- 12 जनवरी को निकलेगी मां नर्मदा की भव्य संदेश यात्रा
- देश-विदेश के 10 हजार से ज्यादा समाजजन होंगे शामिल
इटारसी। नार्मदाीय ब्राह्मण समाज इटारसी इकाई के अध्यक्ष मनमोहन पगारे ने बताया है कि इंदौर शहर के लालबाग परिसर (नर्मदा परिसर) में 11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समाज का नार्मदीय ब्राह्मण समागम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार हो रहे इस नार्मदीय ब्राह्मण समागम में मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प पारित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव हंै। कार्यक्रम में देश और विदेश से 10 हजार से ज्यादा समाजजनों के जुटने का अनुमान है। इसमें उद्योग, साहित्य, कला, संस्कृति, पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञों सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं भी शामिल होंगी। नार्मदीय समाज की संस्कृति और प्रगति के इस संगम में समाज की ही ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे, बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, बॉलीवुड सिंगर आभास एवं श्रेयस जोशी, आकाश पटवारी, अमित महोदय और नियम कानूनगो सहित कई जाने-माने अभिनेता और गायक भी शिरकत करेंगे। 11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन, विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच भी होंगे।
वैचारिक सत्र
आयोजन समिति के पदाधिकारी जेपी शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, देवाशीस निलोसे रहेंगे। 11 जनवरी को लालबाग पैलेस, जिसे नर्मदा परिसर नाम दिया गया है, यहां प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक ध्वजा पूजन एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। प्रात: 10 बजे स्टॉल एवं प्रदर्शन का उद्घाटन होगा। उद्घाटन सत्र में नर्मदाष्टक, गुरूपूजन एवं मुख्य अतिथि का स्वागत उद्बोधन होगा। लालबाग परिसर में मुख्य सभागृह को भगवान परशुराम सभागृह नाम दिया है।
आयोजन के प्रमुख अतुल गार्गव, कपिल शर्मा, आलोक बिल्लौरे, संजय शर्मा रहेंगे। आयोजन के पहले दिन शनिवार को दोपहर 12.30 से 2.30 तक महिला सम्मेलन और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक युवा सम्मेलन होगा। इसी परिसर में बने सभागृह एक (पूज्य गोविंद भगवत्पाद सभागृह) में 11 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक ज्योतिष, वास्तु एवं पुरोहित सम्मेलन तो 2.30 से 4 बजे तक व्यापार-व्यवसाय सम्मेलन होगा। सभागृह 2 (पूज्य वैजनाथ महोदय सभागृह) में 12.30 से 2 बजे तक अधिवक्ता सम्मेलन और 2.30 से 4 बजे तक चिकित्सक सम्मेलन होगा।
सभागृह 3 (कैलाश नारायण बिल्लौरे सभागृह) में दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक सैनिक सम्मेलन और दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। सभागृह 4 (स्वामी विवेकानंद सभागृह) में दोपहर 12.30 से 2 बजे तक बाल संसद और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आईटी एवं एनआरआई सम्मेलन भी होगा। पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया है। दो दिनी इस आयोजन का समापन 12 जनवरी, रविवार को होगा। इस दिन सुबह 10 बजे से फूटी कोठी चौराहा स्थित पुखराज पैलेस से मां नर्मदा संदेश यात्रा निकलेगी, जो महू नाका होते हुए आयोजन स्थल लालबाग पहुंचेगी। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक महासम्मेलन होगा।