सीएम राइज सुखतवा में लगा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर

Post by: Rohit Nage

National Mental Health Camp organized at CM Rise Sukhtawa
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा किया गया।

शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से आई डॉ. श्रीमती नाजिया सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के चलते होने वाले स्ट्रेस, इंजाइटी, अन्य मानसिक रोगों से किस तरह निपटना है, मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए किस तरह परीक्षा की तैयारी कर अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर सकते हैं, इसके टिप्स दिये।

उन्होंने किसी तरह का स्ट्रेस होने पर टोल फ्री नंबर 14416 पर फोन करके परामर्श लेने को कहा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत एवं समस्त शिक्षक शिक्षकायें उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!