भगवान बिरसामुंडा कॉलेज सुखतवा में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

Post by: Rohit Nage

National Nutrition Week celebrated at Bhagwan Birsamunda College Sukhtawa

इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Lord Birsa Munda Government College Sukhtawa) में 01 से 07 सितंबर ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया (Principal Mrs. Kamdhenu Patodiya) के संरक्षण, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में डॉ हिमांशु चौरसिया (Dr. Himanshu Chaurasia) एवं डॉ राधा आशीष पांडे (Dr. Radha Ashish Pandey) के मार्गदर्शन में किया गया।

मोटे अनाज के फायदे पर प्रतियोगिता

प्राचार्य ने श्रीमती पटोदिया ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है, अत: हमें स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर मोटे अनाज के भोजन के फायदे विषय पर भाषण प्रतियोगिता में साक्षी उइके ने प्रथम स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता में शिया मर्सकोले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी अवसर पर विद्यार्थियों के समूह ने पोषण आहार से संबंधित पोषण थाली में विभिन्न व्यंजन सजाकर प्रस्तुत किए जिसमें तनु शुक्ला एवं साथीगण तथा शेख शाईन एवं साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आहार से संबंधित पेंटिंग की

प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग में आहार से संबंधित पेंटिंग प्रस्तुत की। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय परिवार से डॉ. मंजू मालवीय, डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ धीरज गुप्ता, डॉ पूर्णिमा अतुलकर, श्रीमती संध्या उपाध्याय, उमेश कुमार पहाड़े, श्रीमती रेखा चौबे, तनिषा साहू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!