नवअभ्युदय ने समरस्ता नगर के बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बच्चों में बढ़ रहे मौसमी रोगों को देखते हुए बच्चों को इन रोगों से बचाने नव अभ्युदय संस्था सामने आयी है। संस्था ने सरकारी अस्पताल के सहयोग से ओझा बस्ती समरस्ता नगर में एक चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया। संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि बस्ती में बच्चों में खांसी, जुकाम बढ़ रहा है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के डॉ. नितेष दीवान के सहयोग से शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई है।
नव अभ्युदय संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि ओझा बस्ती के बच्चे रोज हमारे पत्ती बाजार स्थित कार्यालय में पढ़ने आते हैं, हम रोज इनकी तबियत खराब होने पर बाजार से दवाइयां लेकर दे रहे थे। लेकिन बच्चों की संख्या बढ़ने पर कैंप आयोजित करने का ख्याल आया और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी से अनुरोध करने पर तुरंत उन्होंने सहयोग किया। लगभग 60 बच्चों को चेक करके दवाई दी गयी। सभी बच्चों मे खांसी, जुखाम, छाती में दर्द, पेट का दुखना, सिरदर्द, आंखों का आना, कान का बहना और उनको चोट की दवाई दी गयी। पेट में दर्द की शिकायत पर सुमन सिंह ने कहा कि ये जो बच्चे कभी-कभी भीख मांगने चले जाते हैं और लोग उनको रखी हुई पुरानी चीजें खाने को दे देते हैं, इनकी तबियत खराब होने का ये भी एक कारण है। इसलिए हम सभी से निवेदन करते रहते हैं कि बच्चों को भीख न दें और पढ़ाई के लिए प्रेरित करके अपनी भूमिका अदा करें। इस कैंप में शीतल मालवीय, सोनिका कनौजिया और खुशवंत सेजकर का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!