एनकास की टीम कर रही अस्पताल का निरीक्षण, दो दिन के लिए गेट बंद

Post by: Rohit Nage

NCAS team is inspecting the hospital, gate closed for two days

इटारसी। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (nqas) की केंद्रीय टीम दो दिनों तक शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का निरीक्षण करेगी। टीम द्वारा दो दिनों तक अस्पताल की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार लाने तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देने के लिए शुरू किया गया एक कार्यक्रम है।

एनक्यूएएस माप प्रणाली आठ व्यापक विषयों या चिंता के क्षेत्रों पर आधारित है, जिनमें शामिल हैं, सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, समर्थन सेवाएं, नैदानिक सेवाएं, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम। इसके आधार पर टीम यह रिपोर्ट केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेगी, पिछले वर्ष इटारसी की सिविल अस्पताल को इस टीम के निरीक्षण के बाद प्रमाण पत्र मिला था, उसी मानक को अस्पताल बरकरार रख रहा है या नहीं, यह निरीक्षण टीम द्वारा किया जा रहा है। टीम की रिपोर्ट अस्पताल के हक में जाती है तो प्रमाण पत्र निरंतर रहेगा।

एनकॉस के लक्ष्य

  • यह सुनिश्चित करना कि प्रयोगशाला परीक्षण प्रक्रियाएं सुरक्षित, सटीक और सुसंगत हों
  • ब्लॉक और जिला स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को योग्यता प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना गुणवत्ता मानकों को बनाए रखना और सुधारना, मरीजों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना
  • एनक्यूएएस मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है।
  • ये जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और शहरी पीएचसी के लिए उपलब्ध हैं।

अस्पताल का गेट बंद

एनकास की टीम दो दिन इटारसी में रहेगी और हर स्तर पर जांच करेगी। आज एक दिन का निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। कल दूसरे दिन का निरीक्षण होगा। टीम भोपाल से आयी है और निरीक्षण के बाद रिपोर्ट दिल्ली सौंपी जाएगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर क्वालिटी का निर्धारण होगा। अस्पताल प्रबंधन ने दो दिन के लिए अस्पताल का गेट बंद किया है, ताकि लगातार वाहनों के आने जाने, अवांछित लोगों के आने से गंदगी और अव्यवस्था न उत्पन्न हो। लोग बाइक लेकर फर्राटा भरते हैं, और गंदगी भी फैलाते हैं, इससे एनकास की रिपोर्ट पर फर्क पड़ सकता है।

इनका कहना है…

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम भोपाल से आयी है जो अस्पताल का निरीक्षण कर रही है। यह टीम रिपोर्ट दिल्ली को करेगी जो अस्पताल में क्वालिटी कंट्रोल का मापदंड निर्धारित करेगी। पिछले वर्ष अस्पताल को इसके लिए प्रमाण पत्र मिला था, जहां तक गेट की बात है तो इसे केवल दो दिन के लिए बंद किया है।

डॉ. आरके चौधरी, अधीक्षक

error: Content is protected !!