नर्मदापुरम। 05 मप्र गर्ल्स बटालियन (05 MP Girls Battalion) से संबद्ध समेरिटंस सीनियर सैकंड्री स्कूल (Samaritans Senior Secondary School) मे कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश कनोजिया (Commanding Officer Colonel Dinesh Kanojia) के निर्देश पर मंगलवार को द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को रैंक (Rank) लगाई गई।
इसमें आप्ति देवासकर को सीनियर सार्जेंट, आर्या सिंह जूनियर सार्जेंट, विधि और भक्ति को सीपीएल, वैष्णवी को एलसीपीएल, तन्वी चौहान को सुरभि मेहरा, हिमांशी, हर्षिता को एलसीपीएल रेंक दी गई। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, उप प्राचार्य राजेंद्र रघुवंशी, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, एनसीसी आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, गर्ल्स केयर टेकर ममता चौहान सहित सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन कैडेट्स वानी उपाध्याय और अग्रिमा ने किया।