VIDEO : जिम्मेदारों की लापरवाही, किसानों के हिस्से का पानी कालोनी में बह रहा

Post by: Rohit Nage

मदन शर्मा नर्मदापुरम। इसे जिम्मेदारों की लापरवाही समझी जाये कि किसानों के खेतों में पहुंचने के लिए छोड़ा तवा डेम (Tawa Dam) का पानी डबल फाटक पहाडिय़ा रोड़ (Pahadiya Road) के पास स्थित हिल वी होम्स कालोनी (Hill V Homes Colony) से बह रहा है। बीते 36 घंटों से यह पानी कालोनी से होकर नालों में मिल रहा है जिससे कालोनीवासी खासे परेशान हैं, उनका घरों से निकलना तो दूभर हुआ ही साथ में बच्चे खेल-कूद जैसे गतिविधि से भी वंचित हो रहे हैं।

कालोनी में लोगों के घरों के सामने से पानी बह रहा है, वह घरों से बाहर निकालने ईंट का उपयोग कर रहे हैं। हिल वी होम्स निवासी जितेंद्र सराठे (Jitendra Sarathe) ने बताया कि जब भी नहर से पानी छोड़ा जाता है उनके घर के सामने यही समस्या आती है। जबकि यह पानी किसानों के खेतों में फसल कि सिंचाई के लिए पहुंचना चाहिए, लेकिन लापरवाह नहर विभाग (Canal Department) के अधिकारियों के कारण कालोनी से बह रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि पहाडिय़ा रोड पर एक निजी अस्पताल (Private Hospital) का निर्माण हुआ है, साथ ही आसपास कालोनाइजर्स द्वारा कालोनी काटी जा रही है। इसके कारण अस्पताल के डॉक्टर ने अपने स्थान को सुरक्षित करने नहर के स्थान पर पाइप डालकर आलिशान भवन निर्माण कर लिया है। नतीजा यह हो रहा कि नहर से पानी का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है और कचरा और अन्य सामग्री नहर में फसने के कारण नहर अवरुद्ध हो गई हैं और पानी कालोनी में से बह रहा है।

इधर किसान परेशान

वर्तमान समय में गर्मी सीजन कि फसल मूंग किसानों द्वारा लगाई हैं, लेकिन कई टेल क्षेत्र में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे नाराज किसानों ने बिजली पानी समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौपा है। मगर जो पानी मूंग में उपयोग होना चाहिए। वह कालोनी से फालतू बहकर नालों में मिल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!