चौरिया कुर्मी महासभा की बैठक में हुई नयी नियुक्तियां

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। चौरिया कुर्मी महासभा मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की बैठक भक्तिधाम मंदिर सभागृह बडऩेरा रोड अमरावती में हुई जिसमें महासभा के मार्गदर्शक मोहन झलिया एवं संयोजक एवं सूत्रधार प्रशांत जाधव ने बताया कि महासभा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के जिला नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल एवं महाराष्ट्र के जिला अमरावती, वर्धा अकोला, नागपुर, यवतमाल, चंद्रपुर आदि जिले के चौरिया कुर्मियों को संगठित करना है। चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटैल ने बताया कि बैठक में दोनों प्रदेश के चौरिया कुर्मी सामाजिक जन एकत्र हुए।

बैठक में समाज के जनमानस के प्रति सहयोग की भावना एवं दोनों प्रदेशों में रोटी बेटी का व्यवहार व्यापक रूप में हो जिसके लिय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता, सभी वर्ग के बेटे बेटी समान रूप से बिना व्यवधान के शिक्षा, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए व्यापक रूप में सहयोग, बच्चों को कॅरियर को लेकर उचित मार्गदर्शन मिले, प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हो ऐसे विषय पर सहमति बनी। महासभा के सचिव गिरधारी चौरे ने संगठन विस्तार का प्रस्ताव रखा।

संगठन में निम्न नियुक्तियां हुई

मार्गदर्शक मंडल में चंद्रगोपाल मलैया, कुशल पटैल, बीके पटैल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पटैल (मुन्नाभैया) पांजरा कला, बलराम पटैल नर्मदापुरम, टीआर चौरे भोपाल, संदीप पाण्डे अमरावती, मनोज वर्मा बैतूल, सह मीडिया प्रभारी राकेश पटैल, सचिव जयनारायण पटैल नर्मदापुरम, जनार्धन बडिये अमरावती, अनीश सिनोटिया बैतूल, सदस्य सुभाष डोंगरे अमरावती, महिला मंडल अध्यक्ष मंजूषा जाधव पटैल अमरावती, महासचिव मोनिका वर्मा बैतूल, महासभा युवा कार्यसमिति अध्यक्ष भगवानदास पटैल पप्पू, उपाध्यक्ष मनीष झलिया, संगठन मंत्री मुकेश चौधरी, अरविंद वर्मा, सचिव भूरेलाल चौरे, सह सचिव अशोक सिनोटिया, शिव मोहन पटैल, विनोद बिहारी पटैल, चंद्रकांत चौरे, रज्जन चौधरी, जागेश्वर चौरे, सतीश बड़कुर, संतोष पटैल, पवन पटैल, पवन चौरे, श्याममोहन चौरे मेहरागांव आदि सामाजिक जन उपस्थित रहे। टीआर चौरे बब्लू भैया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!