खेल प्रशिक्षण शिविर में तैयार नए खिलाड़ी उत्साह से हैं भरपूर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा विकासखंड केसला में खेल की नई प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (Summer Sports Training Camp) में खेल की नई प्रतिभाओं को तलाश कर निखारने का कार्य किया। ग्राम पंचायत जमानी (Gram Panchayat Zamani) एवं पथरोटा (Pathrota) में खेल प्रशिक्षण शिविर लगा जिसमें जमानी में कबड्डी (Kabaddi) एवं एथलेटिक्स (Athletics) पथरोटा में वॉलीबॉल (Volleyball) के नए खिलाड़ी तैयार किए तथा पुराने खिलाडिय़ों को और भी निपुण बनाने के लिए अभ्यास कराया। खेलों में वरिष्ठ खिलाड़ीयों ने प्रशिक्षण दिया हैं।

संजय द्विवेदी (Sanjay Dwivedi) सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (Uma Patel), बीडी कोहली (BD Kohli), आरती शर्मा (Aarti Sharma) समन्वयक विकासखंड केसला के मार्गदर्शन में सुमित यादव (Sumit Yadav), राजेश मेहरा (Rajesh Mehra) ने प्रशिक्षण दिया। शालेय छुट्टियों में खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण लिया। ग्राम पंचायत जमानी में आसपास के ग्रामों से बच्चे बालक एवं बालिका प्रतिदिन खेलने आते रहे। 10 मई से आरंभ यह शिविर 10 जून तक रहा। खिलाड़ी इस मैदान पर आगे भी अभ्यास करते रहेंगे।

सभी बच्चों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रशिक्षक सुमित यादव और रानू को ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच कला कुमरे, जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, जिला शिक्षा कार्यालय से दीपक वर्मा, रामविलास चौधरी, कस्तूरबा विद्या मंदिर के संचालक डॉ सुभाष दुबे, पूर्व खिलाड़ी एवं चिकित्सा क्षेत्र से सेवा निवृत्त दशरथ सिंह यादव, श्रीमती अनिता दुबे, आकेश चौधरी, तुशी चौधरी, रवि सैनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ सुभाष दुबे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!