गुरुनानक पब्लिक स्कूल में नया वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल (Guru Nanak Public School) में आज से शहर में एक नये वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) का शुभारंभ हुआ। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के निर्देश पर आज सुबह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में प्रारंभ इस केन्द्र का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके गुरुनानक पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंघ भाटिया पाली भाई ने किया।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel), श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasvir Singh Chhabra, head of Shri Gurdwara Management Committee), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr.RK Choudhary), गुरुनानक स्कूल की प्राचार्य फरीदा खान, स्कूल और स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस दौरान गुरुनानक स्कूल समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह भाटिया ने वैक्सीनेशन कराने आने वालों को पानी की बोलत उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस सेंटर पर जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के खिलाडिय़ों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। स्कूल समिति की ओर से यहां मिनरल वाटर सहित छांव और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। वैक्सीनेशन के लिए आए स्वास्थ्य, नगर पालिका और अन्य विभाग के स्टाफ को समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

26 it 4
vaccination center started in Guru Nanak Public School

Leave a Comment

error: Content is protected !!