---Advertisement---

मरम्मत के लिए कल से बंद होगा नयायार्ड New Yard मार्ग

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे स्टेशन(railway station) से नयायार्ड मार्ग(New yard road) पर तीन पुलिया से ग्वालबाबा तक का क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए रेलवे ने शुक्रवार 28 अगस्त से यह रोड बंद(Road Close) करने का निर्णय लिया है। यानी कल से यह रोड पूर्णत: बंद हो जाएगी। अब नयायार्ड तरफ से आने वाले वाहन रेलवे लाइन के दक्षिण तरफ की रोड से आवागमन कर सकेंगे। वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता कार्यालय(Senior Assistant Divisional Engineer Office) की ओर से कलेक्टर होशंगाबाद, एसडीएम इटासी, सीएमओ नगर पालिका इटारसी, वरिष्ठ मंडल अभियंता डीजल लोको इटारसी, वरिष्ठ मंडल अभियंता टीआरएस, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, स्टेशन प्रबंधक इटारसी सहित सीएंडडब्ल्यू, आरपीएफ, थाना प्रभारी इटारसी, ट्रैफिक पुलिस(Traffic police), जीआरपी(GRP) आदि को इसकी सूचना के लिए पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि डोलरिया, तरोंदा, भट्टी, नयायार्ड, जमानी सहित दर्जनों गांवों के लोगों का इस रोड से आवागमन होता है। इस रोड से हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। रोड बंद हो जाने से अब यहां के लोगों को परिवर्तित मार्गों से इटारसी आना-जाना करना पड़ेगा।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!