नर्मदापुरम। सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह (MP Narmadapuram Uday Pratap Singh) ने आज नर्मदापुरम स्टेशन पर नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट का लोकार्पण तथा नये फुट ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर नर्मदापुरम स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा एवं विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा (भाजपा), श्रीमती माया नरोलिया, जिलाध्यक्ष, नर्मदापुरम माधवदास अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिक परिषद, नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव की उपस्थिति रही।
इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर महेंद्र सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी तथा नर्मदापुरम के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जन सामान्य उपस्थित थे।
स्थानीय नागरिकों की जनमांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मण्डल के नर्मदापुरम स्टेशन पर नव निर्मित फुट ओवर ब्रिज पर दो लिफ्ट लगाई गई हैं। इस लिफ्ट के लगने से यात्री आसानी से एफओबी पर और एफओबी से नीचे पहुंच सकेंगे। लिफ्ट रेल यात्रियों को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं को उनके बोर्डिंग पॉइंट तक आसानी से पहुंचाने में सहायक होगी। इस लिफ्ट में लगभग 6 से 8 यात्री एक बार में आना-जाना कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त नर्मदापुरम स्टेशन पर दूसरे स्वीकृत नए फुट ओवर ब्रिज का भी भूमिपूजन सांसद राव उदय प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। यह फुट ओवर ब्रिज पूर्व निर्मित फुट ओवर ब्रिज के स्थान पर नए द्वितीय फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य वर्ष 2021-22 की कार्य योजना में रुपये 3.54 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है।