- समारोह में अतिथियों ने किया संस्था की यूनिफार्म का अनावरण
- स्टुडेंट ने समारोह में कोर्स के दौरान के अनुभव भी साझा किये
इटारसी। नोबल कंप्यूटर सर्विसेज ने संस्था से कम्प्यूटर एजुकेशन और टैली कोर्सेस पूर्ण करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एक समारोह में प्रदान किये। इस मौके पर स्टूडेंट हेतु यूनिफॉर्म का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम से सीए शैलेश चावरा रहे। टैली एजुकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से एमपी सीजी के रीजनल मैनेजर चंद्रकांत सिंह और सीआरओ अभिषेक कुशवाह बतौर अतिथि मौजूद थे।
अतिथियों ने विद्या की देवी सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था की स्टुडेंट सुश्री वंदना चौरे ने सत्यम शिवम सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। कम्प्यूटर सेंटर हेड सुश्री मंजू ठाकुर ने अतिथियों का परिचय दिया तथा डायरेक्टर दीपक दुगाया ने अतिथियों का सत्कार किया। कंप्यूटर कोर्स कम्प्लीट करने वाले स्टुडेंट्स स्तुति मिश्र, प्रथम भारवेश और नयन थोमरे ने अपने अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण था, संस्था की यूनिफॉर्म का अनावरण।


अतिथियों ने उत्साहपूर्वक नई यूनिफॉर्म का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर, संस्था के प्रमुख और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने यूनिफॉर्म को संस्था के स्टूडेंट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डायरेक्टर दीपक दुगाया ने कहा कि यह संस्था में एक नई परंपरा की शुरुआत है जो न केवल, एकता और समानता का प्रतीक है, बल्कि, छात्रों की पहचान और गर्व का भी स्रोत बनेगा।
मुख्य अतिथि शैलेश चावरा ने नोबल कम्प्यूटर की शुरुआत से अब तक अपने जुड़ाव की जानकारी प्रदान कर संस्था के संघर्ष से सफलता तक यात्रा बतायी और स्टुडेंट को भरोसा दिलाया कि संस्था से किये टैली कोर्स जीवन में कॅरियर की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होते हैं। टैली एजुकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से एमपी सीजी के रीजनल मैनेजर चंद्रकांत सिंह ने कंपनी के न्यू कोर्सेस की जानकारी प्रदान की साथ ही टैली कोर्स का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि आज भी इंडस्ट्रीज में स्किल्स की कमी है, टैली सॉफ्टवेयर 95 फीसद जगह उपयोग किया जाता है, और प्लेसमेंट की गारंटी होती है।


प्रमाण पत्र का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि जब आप बाहर भी जाते हैं तो सर्टिफिकेट की वैल्यू होती है, टैली देश ही नहीं दुनिया के सौ देशों में वैल्यूवल है। उन्होंने कहा कि कई जगह टैली पढ़ाई जाती है, लेकिन आपको देखना है कि वहां टीचर टैली सर्टिफाई होना चाहिए, यहां केवल नोबल कम्प्यूटर ही अधिकृत कोर्स कराते हैं। कार्यक्रम में करीब एक सैंकड़ा स्टूडेंट को टैली के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये हैं। सेशन की, टापर स्टूडेंट, स्तुति मिश्रा रही। प्रमाण-पत्र वितरण का मंच संचालन अपर्णा दास ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। आभार प्रदर्शन रश्मि खरे ने किया।