इटारसी। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जन्म दिन पर शहर की एकमात्र महिला संगीत टीम इटारसी सांस्कृतिक मंच ने लता दीदी की का आवाज कार्यक्रम साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) में किया। महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा यह कार्यक्रम मंच पिछले 8 वर्षों से मना रहा है। कोरोना त्रासदी के लॉकडाउन में यह कार्यक्रम फेसबुक पर ऑनलाइन आयोजित किया जिसमें शहर, जिले की ही नहीं, देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। मंच द्वारा विजेताओं को पेटीएम पुरस्कृत भी किया।
प्रोग्राम में हर वर्ष की तरह सभी संगीत प्रेमी महिलाओं ने शिरकत की सर्वप्रथम मंच की फाउंडर श्रीमती अर्चना शुक्ला व उमा शुक्ला के साथ होशंगाबाद से श्रीमती नीरजा फौजदार (Mrs. Neerja Faujdar), मंच की संरक्षक श्रीमती प्रतिभा दुबे (Mrs. Pratibha Dubey) ने दीप प्रज्वलन किया। श्रीमती अनीता राठौर ने दीप मंत्रोच्चार, श्वेता पगारे व नीलिमा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महिलाओं ने केक काटकर लता मंगेशकर तथा श्रीमती अर्चना शुक्ला का जन्मदिन मनाया। श्रीमती दीप्ति कोठारी, अनिता राठौर, संगीता शर्मा, लता पांडे, श्वेता पगारे ने मनोरंजक गेम्स खिलाए और लता जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी की, जिसमें अनेक महिलाओं को पुरस्कृत किया। श्वेता पगारे, राधिका राणा, भारती चौकसे, उमा शुक्ला, अर्चना शुक्ला, दीप्ति शुक्ला, नीलिमा रोहगे, अनिता राठौर, संगीता शर्मा, नीतिका जैन, निक्की सोखी, लता पांडे आदि ने लता जी गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में एसडीएम की पत्नी श्रीमती रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले भी मौजूद थीं।