कोरोना: निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona infection) पर निगरानी के लिए एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी(SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने नोडल अधिकारियों(Nodal officers) की नियुक्ति की है। नई नियुक्ति के अनुसार अनुविभाग इटारसी के अंतर्गत सिविल अस्पताल इटारसी में ओपीडी(OPD), सेंपलिंग(Sampling), भर्ती(Admit), डिस्चार्ज(Discharge) तथा ऑक्सीजन सिलेंडर(Oxygen Cylinder) हेतु तहसीलदार तृप्ति पटेरिया(Tehsildar Orgasm Pateria) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इन्हीं विषयों के लिए अतिरिक्त तहसीलदार केसला रितु भार्गव(Tehsildar Kesla Ritu Bhargava) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा(Community Health Center Sukhatwa) में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर हेतु नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर(Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) नोडल अधिकारी रहेंगे। नायब तहसीलदार पूनम साहू(Naib Tehsildar Poonam Sahu) आइसोलेट किए गए मरीजों की जानकारी रखेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!