इटारसी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसला (Block Congress Committee Case) ने कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर आज एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा है। ज्ञापन में यूरिया, डीएपी की उपलब्धता, धान और मक्का की खरीदी प्रारंभ करने सहित पर्याप्त बिजली आदि की मांग शामिल की है।
ब्लाक कांग्रेस केसला के अध्यक्ष हेमचंद कश्यप (President Hemchand Kashyap) और किसान नेता मोहन झलिया (Farmer leader Mohan Jhalia) के साथ किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किसानों को शीघ्र डीएपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे किसान समय पर अपनी फसल की बोनी कर सके। उन्होंने कहा कि सोसायटी एवं बाजार में डीएपी उपलब्ध नहीं है जिससे किसानों को ऊपर चिंता के बादल मंडरा रहे हैं। खाद को तत्काल उपलब्ध कराया जाये। सरकार द्वारा शीघ्र धान और मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर चालू की जाए जिससे किसानों को फसल का सही दाम मिलें।
किसानों को सिचाई हेतु 10 घंटे बिजली दिन में दी जाए अथवा किसानों को बिजली सिंचाई हेतु 7-7 दिन के शिफ्ट में दी जाए जो कि वर्तमान में 15-15 दिन है। दिन में प्रात: 8 बजे से सायं 7 बजे तक एवं रात्रि शिफ्ट में 8 बजे से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध कराएं जो कि वर्तमान में रात्रि शिफ्ट 9.45 बजे से सुबह 8 बजे तक दी जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नहीं मिल रही डीएपी, यूरिया, बिजली का शेड्यूल बदलें
For Feedback - info[@]narmadanchal.com