Government Job: MPPEB कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस में सिपाही के करीब 4000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (Notification) कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए 31 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी। कैंडिडेट्स 14 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा 6 मार्च को होगी।

 

पदों की संख्या- 4000

पदसंख्या
कांस्टेबल (जीडी)3862
कांस्टेबल (रेडियो)138

योग्यता

  • कांस्टेबल (जीडी) – 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं की परीक्षा या हायर सेकेंड्री या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।
  • कांस्टेबल (रेडियो) – कैंडिडेट्स कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास निम्नलिखित ट्रेड्स में से किसी एक में ITI परीक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इलेक्ट्रॉमिक मैकेनिक
  • मैकेनिक रेडियो एंड टेलीविजन
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
  • मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
  • इंफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख31 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट14 जनवरी, 2021
एप्लीकेशन में करेक्शन की लास्ट डेट19 जनवरी, 2021
एग्जाम की तारीख06 मार्च, 2021

आयु सीमा

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!