---Advertisement---

अब होशंगाबाद पुलिस बचायेगी सायबर फ्रॉड से

By
On:
Follow Us

– पुलिस (Police) ने हेल्प लाइन नबंर (Help Line Number) जारी किया
होशंगाबाद। सायबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) रोकने और ऐसे मामलों के निदान के लिए जिला मुख्यालय पर एक हेल्प डेस्क (Help Desk) की शुरुआत आज से हो गयी है। पुलिस ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। फरियादी मोबाइल नंबर 7049126590 पर अपनी शिकायत बता सकते हैं, वहां से मिले निर्देशों का पालन करके समाधान की कोशिशें जारी हो जाएंगी।पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन श्रीमती दीपिका सूरी (Inspector General of Police Hoshangabad Zone Mrs. Deepika Suri) के निर्देशन, एसपी डॉ गुरूकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) के निर्देशन में आज एसपी आफिस (SP Office) में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर सायबर फ्रॉड को रोकने हेल्पडेस्क की शुरुआत करने संबंधी जानकारी दी गई।
एसपी डॉ गुरूकरण सिंह ने बताया कि सायबर फ्रॉड को रोकने के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है, जिसके तहत एक हेल्प लाइन नबंर 7049126590 जारी किया है। बताया गया कि सायबर अपराधियों के द्वारा ठगी के नित्य नये हथकंडे अपनाकर, जैसे आनलाईन ठगी करना, मोबाइल नंबर (Mobile Number) बंद होने, बैंक खाता बंद होने, एटीएम (ATM) बंद होने के नाम पर, केवाईसी अपडेट (KYC Update) कराने, बैंक एकाउंट ( Bank Account) की जानकारी अपडेट कराने के नाम पर, गोपनीय जानकारी जैसे आधार कार्ड, एटीएम कार्ड नबंर (ATM Card Number), सीवीवी नंबर (CVV Number), क्रेडिट कार्ड नंबर (Credit Card Number), ओटीपी (OTP) पूछकर क्विक सपोर्ट (Quick Support), टीम वीवर एनी डेस्क (Team Weaver Any Desk) आदि डाउन लोड (Down Load) कराकर लोगों के खातों से आनलाईन ठगी कर लेते हैं।
ऐसे सायबर फ्रॉड से निपटने होशंगाबाद पुलिस ने एक सायबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया है। यह हेल्प डेस्क 24 घंटे कार्यशील रहेगी। जहां पर आनलाईन ठगी संबंधी काल आते ही आवेदक से जानकारी लेकर, भारत सरकार के पोर्टल पर तत्काल रिक्वेस्ट मेल (Request Mail) भेजकर बैंक एवं पेमेंट गेटवे नोडल (Payment Gateway Nodal) को मैसेज (Message) भेजकर ठगी गई राशि को ब्लॉक (Block) करा दिया जायेगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.