इटारसी। सभी शासकीय एवं निजी स्कूल अब सुबह 7:30 से 12 बजे तक ही लगेंगे। जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए यह आदेश जारी किये हैं।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान में तापमान में वृद्धि होने से छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया है। परीक्षायें यथा समय संचालित की जावेंगी ।