प्राचार्य कक्ष खाली मिलने पर भड़के एनएसयूआई कार्यकर्ता

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Students’ Union of India) के पदाधिकारी सोमवार को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada Mahavidyalaya) में प्राचार्य के समक्ष ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन प्राचार्य कक्ष में नहीं होने से कार्यकर्ता भड़क गए।
उन्होंने प्राचार्य से संपर्क करना चाहा लेकिन प्राचार्य से संपर्क नहीं हो पाया। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकारी कॉलेज में मनमर्जी से प्रबंधन द्वारा कार्य किया जा रहा है, सारे सरकारी नियमों को ताक पर रख दिया गया है जिसकी उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत की जाएगी। कार्यकर्ता स्नातकोत्तर एवं स्थानक प्रथम वर्ष की प्रवेश पंजीयन तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई (NSUI) के राकेश रघुवंशी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, आफरीद खान, सिराज खान, पीयूष जैन, अफराज खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!