मतदाता दिवस पर वोटर कार्ड वितरित कर शपथ दिलाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। देश के 12 वें मतदाता दिवस के अवसर पर मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्या नगर (Ahilya Nagar) ने वार्ड के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक कस्तूरबा कन्या शाला (Kasturba Kanya Shala) में कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बूथ 202, 203, 206, 207 के बूथ लेवल ऑफिसर रितेश दुबे (Booth Level Officer Ritesh Dubey), अनिल चौहान (Anil Chauhan), समता पटेल (Samta Patel), शैलेंद्र दुबे (Shailendra Dubey) की उपस्थित में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 12 नवीन मतदाताओं इशिका, काजल, नेहा, मनुराज, रत्नेश, आदित्य, मुदित, श्रुति, खुशबू, फाल्गुनी, सुनंदा, संस्कृति को मोहल्ला समिति के सदस्यों राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), देवेंद्र पटेल (Devendra Patel), मुकेश मैना (Mukesh Maina), राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), केपी सैनी (KP Saini), विजय दुबे (Vijay Dubey), राजेंद्र चतुर्वेदी (Rajendra Chaturvedi), रामस्वरूप भार्वेश (Ramswaroop Bharvesh), मूलचंद प्रजापति (Moolchand Prajapati), द्वारका प्रसाद गोहिया(Dwarka Prasad Gohia), सुनील दुबे(Sunil Dubey), हैप्पी शर्मा (Happy Sharma) आदि ने वोटर कार्ड (Voter Card) वितरित किए।
इस अवसर पर भूतपूर्व सभापति राकेश जाधव ने कहा कि लोकतंत्र का भाग्य विधाता, जागरूक मतदाता होता है। मतदाता को निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना चुनाव में मतदान का पावन कार्य हर हाल मेंं सम्पन्न करना चाहिए। राजकुमार दुबे ने उपस्थित मतदाताओं एवं समिति सदस्यों को मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलवाई। आभार समिति के देवेंद्र पटेल ने जताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!