ओएफ कर्मचारी संघ ने सांसदों को सौंपा मांगों का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

OF Employees Union submitted memorandum of demands to MPs

इटारसी। आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ इटारसी ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एवं भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रमोशन संबंधी मुद्दों पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक सीतासरन शर्मा को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में डीपीसी के लिए पात्रता सेवा में छूट जो कि वर्ष 2024 से बंद हो गई है, जिससे आयुध निर्माणी एवं भारत सरकार के संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ क्वालीफाइंग सर्विस का भी नुकसान हो रहा है, उसके लिए भारत सरकार के डीओपीटी (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) मंत्रालय से वर्ष 2024, 2025 एवं 2026 के लिए आदेश कराने की मांग की। सांसद सेे कहा कि इस विषय का जल्द से जल्द निराकरण करवाया जाए।

भारत सरकार के डीओपीटी मंत्रालय द्वारा यदि वर्ष 2024, 2025 और 2026 के लिए पात्रता सेवा में छूट संबंधी आदेश किया जाता है तो उससे लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के जेसीएम तृतीय सदस्य अमित बाजपेइ, यूनियन की ओर से कुलदीप चौधरी, योगेश पटेल, कृष्णा शर्मा, राजेश रोशन, नवल पटवा, अजीत पटेल, स्वतंत्र मेहरा शामिल हुए।

error: Content is protected !!