अपर आयुक्त ने की पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, विभागीय जांच एवं सेवासंबंधी प्रकरणों की समीक्षा
होशंगाबाद। पेंशन,अनुकंपा नियुक्ति, विभागीय जांच एवं सेवा संबंधी प्रकरणों का तत्परता से निराकरण किया जाए। आगामी नवंबर माह से पूर्व प्रगति लाए। यह निर्देश अपर आयुक्त आशाकृत तिवारी (Additional Commissioner Aashakrit Tiwari) ने सभी संभागीय अधिकारियों को दिए। अपर आयुक्त तिवारी ने गुरुवार 15 अक्टूबर को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग के तीनों जिले के कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जल संसाधन , लोक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय, मत्स्य, विद्युत इत्यादि विभागों के पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, विभागीय जांच एवं सेवा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की ।
अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों में जवाबदेयता तय करते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरोध कारवाई की जाए। लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। हरदा जिले में अनुकंपा नियुक्ति, विभागीय जांच एवं सेवा संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों में आपत्ति होने की दशा में संबंधित व्यक्ति को बुलाकर उनका निराकरण कराएं। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में आने वाली तकनीकी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आयुक्त नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव(Commissioner Rajneesh Srivastava) के निर्देशन में संभाग में अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन, सेवा संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।