इटारसी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसके लिए नर्मदापुरम जिला कार्यालय का आज शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला संघ चालक पवन अग्रवाल, प्रान्त प्रचारक प्रमुख राजकुमार जैन, विभाग प्रचारक शिवशंकर तोमर, विहिप के जिला अध्यक्ष और अभियान प्रमुख डॉ सुभाष दुबे, नगर सयोजक अभियान प्रकाश मिश्रा, नगर सह संयोजक उमेश पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भारत माता और हनुमान जी की आरती की गई।