होशंगाबाद। नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में बुधवार 20 जनवरी को लगने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले (Rojgar mela) की तैयारियों का आज मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) और अपर कलेक्टर जीपी माली ने जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ ने सभी रोजगार सृजन से जुड़े विभागों, निर्माण विभागों एवं अन्य विभागों का सुव्यवस्थित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार मेले की समुचित व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अपर कलेक्टर श्री माली ने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई तथा कोविड़ 19 की गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंसूरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।