इटारसी। पुलिस (Police) ने पुरानी इटारसी (Old Itarsi)और सूरजगंज (Surajganj)से दो सटोरिये पकड़े हैं। इनके पास से पुलिस को कोई बड़ी रकम तो नहीं मिली अलबत्ता पुलिस के रिकार्ड में दो अपराध और दर्ज हो गये हैं।
पुलिस के अनुसार श्रीराम मेडिकल पुरानी इटारसी के पास से पुलिस ने राजकुमार (Rajkumar) पिता खडग़राम साहू (Khadgram Sahu)41 साल, निवासी पुरानी इटारसी को सट्टा सामग्री और नगद 210 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह से प्रशांत (Prashant) पिता फतेहचंद राठौर (Fatehchand Rathore)59 निवासी सूरजगंज को सट्टा सामग्री एवं नगदी ७६० रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
पुरानी इटारसी, सूरजगंज से दो सटोरिये गिरफ्तार

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com