4 जुलाई को 20 लाख की मूंग लेकर बीना के लिए निकला ट्रक लापता, एफआईआर दर्ज

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) परिसर से 4 जुलाई को करीब 20 लाख रुपए की मूंग (Moong) लेकर बीना (Bina) के लिए निकला ट्रक (Truck) अभी तक गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। आरबी वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक सोनासांवरी (RB Ware House & Logistics Sonasawari) रोड खेड़ा के मैनेजर हरिराम (Manager Hariram) पिता सूरजभान गुर्जर (Surajbhan Gurjar) ने इटारसी थाने (Itarsi Thane) में इसकी शिकायत दर्ज करायी है।

ट्रक चालक व क्लीनर मूंग से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 65, जीए 1530 लेकर इटारसी से बीना के लिए रवाना हुए थे जो अभी तक नहीं पहुंचे। ट्रक चालक द्वारका प्रसाद (Dwarka Prasad) पिता प्यारेलाल पटेल (Pyarelal Patel) निवासी अशोक त्रिपाठी के घर के पास गढ़ाकोटा (Garhakota) जिला सागर (District Sagar) निवासी है। ट्रक में 282.55 क्विटल खड़ी मूंग है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख 56 हजार रुपए बतायी गयी है। मूंग हम्मालों से लोड कराकर 4 जुलाई शाम करीब 7 बजे कृषि उपज मंडी इटारसी से निकला था।

फर्म ने खरीदी 470 मूंग के कट्टे पर कंपनी का मार्क छपा है। यह आरबी एग्रो मिलिंग प्रायवेट लिमिटेड बीना जिला सागर जाने के लिए बिल्टी, अनुज्ञा और बिल देकर रवाना किया था। ट्रक ड्राइवर द्वारका ने कहा था कि माल 7 जुलाई तक आरबी एग्रो मिलिंग प्रायवेट लिमिटेड बीना पहुंचा दूंगा। ट्रक रवाना करने के बाद 6 जुलाई को ड्रायवर का फोन आया, तब ड्राइवर ने कहा कि उसके ट्रक के दो टायर फट गए हैं। मैं खुरई में हूं और टायर बनवाने के बाद आगे जाऊंगा। उसके बाद से द्वारका पटेल का मोबाइल बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद मैनेजर ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!