सिवनी मालवा। करवा चौथ (Karwa Chouth) के अवसर पर सीताराम मंदिर में 6 महिलाओं ने मिलकर उज्जेना का आयोजन रख। नीरू राठी, श्वेता खडलोया, पूजा खडलोया, प्रीति माहेश्वरी, रेणु राठी, आरती अग्रवाल ने उज्जेना में 64 महिलाओं को भोजन प्रसादी कराई एवं सुहाग की सामग्री देकर साथ में करवे प्रदान किए। सभी महिलाओं ने छन्नी में चांद देखकर एक साथ पूजा कर चांद को अर्क दिया एवं अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने गीत और भजन का आयोजन रखा गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
करवा चौथ पर उज्जेना में 64 महिलाओं को भोजन कराया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
