इटारसी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ नर्मदापुरम के तत्वावधान में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय स्काउट गाइड बिगनर कोर्स संपन्न हुआ। यह शिविर विगत एक सप्ताह से आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय शिविरों की श्रृंखला का हिस्सा था, जो संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रहलाद के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं।
शिविर का समापन समारोह श्रवण सिंह राजपूत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, के कुशल संचालन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर रोवर, विनोद मालवीय थे। संकुल केंद्र पथरौटा के प्राचार्य अरविंद देवलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी के स्काउट गाइड ग्रुप लीडर और प्रधानपाठक महेश रायकवार और डीएसओ टीडब्लूडी भारत लाल वंशकार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बनवारी लाल चौरे, मुकेश कुमार तिल्लौरे और महेश सैनी ने शिविर में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण और संदेश
प्रशिक्षण के दौरान, शिक्षकों को स्काउटिंग के आधारभूत सिद्धांतों, नियमों, प्रतिज्ञा, झंडा गीत और प्रार्थना का ज्ञान दिया गया। उन्हें आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन, समाज सेवा और राष्ट्र सेवा जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
अपने संबोधन में, प्राचार्य अरविंद देवलिया ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों से अपने-अपने विद्यालयों में स्काउट गाइड दल गठित करने और इन गतिविधियों को संचालित करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि विनोद मालवीय ने घोषणा की कि राज्य मुख्यालय भोपाल के सहयोग से जल्द ही नर्मदापुरम जिले में जिला स्तरीय स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। महेश रायकवार ने बताया कि इटारसी के पीएमश्री विद्यालय में गठित गाइड दल की गतिविधियों को जिला संघ के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। अंत में, महेश कुमार सैनी ने सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।








