शिक्षा के बदलते आयाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष कंप्यूटर समूह के छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति अंतर्गत शिक्षा के बदलते आयाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने नवीन शिक्षा नीति एवं प्रचलित पद्धति में किस प्रकार से विषयों एवं पाठ्यक्रमों में अंतर आया हैए इसे सरल शब्दों तथा पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। डॉ मीना कीर ने वैकल्पिक विषयों की महत्ता तथा प्रोजेक्ट कार्य का निष्पादन कैसे करेंए कंप्यूटर विषय के साथ भविष्य की संभावनाएं, क्रेडिट अंक किस तरह से प्राप्त करें और उसका अंकसूची पर पड़ने वाला प्रभाव डिप्लोमाए सर्टिफिकेट और डिग्री का इंडिविजुअल महत्व इस विषय पर छात्र.छात्राओं को संबोधित किया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस सी हरणे ने कार्यशाला की अध्यक्षता की ।इस अवसर पर डॉ. आर एस बोहरे ने एनसीसी के साथ कैरियर की संभावना है विषय पर संबोधन दिया डॉ. प्रीति आनंद, डॉ केशव मिश्रा, डॉक्टर रोशनी थापक, डॉ मालती पटेल, उमेश सेन, एस के झा, नीता वर्मा, चेतना पवार एवं रीना सक्सेना उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!