हाईवे पर दुर्घटना में एक मौत, एक जख्मी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) स्थित अवामनगर (Avamnagar)तिराहे के पास बुधवार की रात हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस (police) ने बाइक को टक्कर मारने वाले आयसर वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा घायल है।
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है, मामले में सुबह करीब सवा 4 बजे चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस दुर्घटना में प्रदीप गोंड (Pradeep Gond), निवासी गाडरवारा (Gadarwara)की मृत्यु हो गयी जबकि इंदिरा बस्ती, रतन नगर जबलपुर (Jabalpur) निवासी उसका मित्र रोहित (Rohit) पिता गणेश प्रसाद रजक (Ganesh Prasad Rajak)घायल है। पुलिस ने रोहित रजक की शिकायत पर आयसर वाहन क्रमांक एमपी 04, जीवी 4945 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!