इटारसी। सतपुड़ा कॉलोनी इटारसी में पार्लर का काम दिलाने के झांसे में एक महिला के साथ 75,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
सतपुड़ा कॉलोनी निवासी बबुनी पति विजेन्द्र पटेल ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात आरोपी ने उन्हें पार्लर का काम दिलाने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर फरियादी के बैंक अकाउंट से 75,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
पीडि़त बबुनी पति विजेन्द्र पटेल, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड नं. 02, सतपुड़ा कॉलोनी इटारसी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।







