होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में सोमवार को विवेकांनद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए रोजगारोन्मुखी विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने बताया कि इस प्रकार के व्याख्यान युवा वर्ग को ऐसा हुनर प्रदान करते है जिससें वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूची प्रदान कराने को कहा। साथ ही उत्पादित वस्तुओं को मार्केटिंग के लिए उपाय पूछे। संयोजक डाॅ रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी के प्रत्येक सप्ताह छात्राओं के लिए रोजगार पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। मुख्य वक्ता शैलेष मालवीय ने बताया कि कौशल विकास द्वारा मेपकाॅन, नेशनल वेकवर्ड क्लास, फाईनेंस एंड कार्पोरेशन, नेशनल विकलांग फाइनेंस, एंड कार्पोरेशन, कौशल सहउद्यमिता कार्यक्रम, नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड कार्पोरेशन आदि प्रशिक्षण किए जाते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रोजगारोन्मुखी विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन व्याख्यान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com