होशंगाबाद। नर्मदा आव्हान सेवा समिति(Narmada Awahan seva samiti) व्दारा आनलाइन कवि सम्मेलन(Online poets conference) का आयोजन किया। जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से आंमत्रित कवियों ने ओज, हास्य, व्यंग्य की कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। होशंगाबाद की रक्षा पुरोहित की सुमधुर कोकिलकंठी स्वर के साथ सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन शुभारंभ हुआ। कवियत्री चेतना शर्मा ने नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा किए जा रहे साहित्यिक आयोजन की सराहना करते हुए गुड़िया मैं चिड़िया कह दूं या वीणा के तार कहूं। माता पिता की लाठी कह दूँ, या घर की पतवार कहूँ सुनाया। संतोष शर्मा विदिशा ने कहा की भेड़िए भी शांति के गीत गाने वाले हैं, लगता है देश मे चुनाव आने वाले है। मुलताई से युवा कवि दीपक साहू मुलताई ने कहा की तेरी निगाहों के आमंत्रण की जद में आ गया सुरक्षा के बावजूद संक्रमण की जद में आ गया। इस अवसर पर डाॅ शरद नारायण खरे मंडला, रक्षा पुरोहित, इटारसी की प्रमीला किरण, आरती शर्मा, आभार प्रर्दशन समिति के प्रमुख किशोर केप्टन करैया ने किया।