होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College Hoshangabad) में एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल सेमिनार (Online virtual seminar) का आयोजन हुआ। जिसमें प्राचार्य ओएन (O.N Choubey) के संरक्षण में हुआ। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान व राष्टीय सेवा योजना एनसीसी बालिका बालक इकाई द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय के तहत मणिपुर व नागालैंड की कला संस्कृति लोक कला, समाज पर आधारित रहा। जिसमें विषय प्रवर्तक विद्ववान के रूप में डाॅ हंसा व्यास, कल्पना विश्वास, डाॅ. तरूण कुमार, डाॅ. कल्पना भारद्वाज, डाॅ. अभिषेक सिंह रहें। सभी छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।