इटारसी। गांधी वाचनालय (Gandhi Bachnalay) में आधार सेवा केन्द्र का संचालन करने वाले चेतन पटेल ने केन्द्र में हुई चोरी का पता लगाने पर दस हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है। चेतन पटेल ने कहा कि भले ही पुलिस इस चोरी का पता लगाये या फिर चोर स्वयं क्यों न सामान वापस दे जाए, वे दस हजार रुपए का ईनाम देंगे।
उल्लेखनीय है कि आधार सेवा केंद्र गांधी वाचनालय इटारसी में 15 जुलाई की रात को मशीनों की चोरी हो गयी है। उन्होंने कहा कि चोरी का पता लगाने वाले व्यक्ति, पुलिस टीम को 10,001 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। पटेल ने तो चोर से भी निवेदन किया है कि मशीन उसके काम की नहीं है, कृपया वापस दे जाए और 10,000 रुपये ले जाये, जिससे कि आधार पंजीयन का कार्य पुन: प्रारंभ करके जनता की समस्याओं का निवारण किया जा सके।
बता दें कि आधार सेवा केन्द्र से सोनी का लैपटॉप, एक लेनोवा का लैपटॉप, एक वायोमैट्रिक मशीन, आई स्कैनर, लेमीनेशन मशीन, माउस सहित ट्रैवल बैग की चोरी हो गयी है। मशीन चोरी होने के बाद से यहां आधार कार्ड पंजीयन का काम बंद हो गया है।