इटारसी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) सहित मप्र (MP) के पांच अन्य संभाग के जिलों में वर्षा का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। इसके अनुसार आगामी चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी है।
मौसम विभाग के अनुसार 64.5 से 204.4 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की भी संभावना है। नर्मदापुरम के साथ भोपाल (Bhopal), इंदौर Indore(), उज्जैन (Ujjain) और जबलपुर संभाग (Jabalpur Division) के जिलों में तथा दमोह (Damoh), सागर (Sagar), उमरिया (Umaria) एवं गुना (Guna) जिलों में भारी से अतिभारी वर्षा के हालात बन सकते हैं।
इसके अलावा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों का मौसम भी रह सकता है। पिछले चौबीस घंटों में दौरान भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।