भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत लोकगीत और लोक नृत्य विधाओं का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Organization of folk songs and folk dance forms under the Indian Knowledge Tradition Cell

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत सरस्वती पूजन के साथ, सरस्वती वंदना, एकल लोक गीत, समूह लोकगीत एवं एकल लोक नृत्य, समूह लोक नृत्य का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत मालवी, निमाड़ी और बुदेली लोकगीतों का आयोजन किया साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित एकल और समूह लोक नृत्य का भी आयोजन किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता, निर्णायक डॉक्टर कृष्णा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, कुजूर मैडम, एकता का भी विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान ज्योति, दीक्षा सहित महाविद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन मीरा यादव ने किया। भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्वता उसके योगदान के बारे में भी महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि लोकगीत एवं लोक नृत्य भारतीय संस्कृति की धरोहर एवं पहचान है जिसे संजोए रखना और नई पीढ़ी में अभिसंचित करना अत्यंत आवश्यक है। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने परिणामो की घोषणा की। सभी को प्रमाण पत्र 23 नवंबर को वितरित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!