– 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे कार्यक्रम
इटारसी। राष्ट्रीय पोषण माह ‘पोषण भी पढ़ाई’ भी के तहत इटारसी परियोजना सेक्टर 5 में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत इस सप्ताह की गतिविधि बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवतियों की एनीमिया जांच तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड की महिलाएं, बच्चे, शौर्य दल सदस्य एवं अन्य क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए। इस दौरान परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, पार्षद सीमा भदौरिया, पर्यवेक्षक राखी मौर्य, जनप्रतिनिधि मनोज मालवीय उपस्थिति रहे। प्रभारी परियोजना अधिकारी ने एनीमिया रोकथाम एवं जागरूकता का संदेश हर वर्ग के हितग्राहियों को दिया।
उन्होंने बताया कि हमें अपने भोजन में सभी प्रकार के पोषण की आवश्यकता होती है एवं अपने भोजन में मोटे अनाज को सम्मिलित करना जरूरी है। इस कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देते हुए डॉटर्स क्लब के अंतर्गत देविका एवं रिया की मां रीता मनवारे का सम्मान पौधा देकर किया। संयुक्त रूप से केंद्र पर जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य बालक स्पर्धा के बच्चों को उपहार एवं पुरस्कार का वितरण किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन पर कार्यकर्ता रश्मि तोमर ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमीना बी, सहायिका सविता श्रीवास उपस्थित रहीं। इटारसी परियोजना अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आज पोषण माह गतिविधि अंतर्गत एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम, जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा पोषण जागरूकता का प्रभावी प्रचार प्रसार किया किया जा रहा है।