---Advertisement---
Learn Tally Prime

एमजीएम कॉलेज में आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College), इटारसी (Itarsi) में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) के अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस बैठक में आईक्यूएसी के आमंत्रित सदस्य रितेश शर्मा (Ritesh Sharma), उद्यमी नटराज प्रोटीन लिमिटेड, शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj), लता राजपूत (Lata Rajput) स्टेक होल्डर, डॉ. हर्षा चचाने (Dr. Harsha Chachane) महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं वर्तमान में प्राध्यापक होम सांइस कॉलेज नर्मदापुरम (Home Science College Narmadapuram) को महाविद्यालय की और से पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। आईक्यूएसी के समन्वयक एवं अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ.पीके अग्रवाल (Dr. PK Aggarwal) ने नये सदस्यों को परिचित कराया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) का प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने विगत तीन माह में महाविद्यालय में किये विभिन्न गुणवत्ता मूलक गतिविधियों को सभी सदस्यों के सामने रखा। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने आईक्यूएसी के उद्देश्य बताये। आने वाले तीन महीने में राष्ट्रीय सेमीनार एवं वर्कशॉप का आयोजन, नये विद्यार्थियों के लिए इंडकशन कार्यक्रम एल्यूमिनाई मीट, शिक्षक अभिभावक सम्मेलन, विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू करना शामिल है। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने बौद्धिक सम्पदा के अधिकार विषय पर वर्कशॉप के आयोजन पर विशेष प्रकाश डाला।

उन्होंने नेक मूल्यांकन के विभिन्न बिन्दुओं से संबंधित दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हेतु परामर्श दिया। रितेश शर्मा ने नेक मूल्यांकन के विभिन्न बिन्दुओं को समझने में विशेष रूचि दिखाई। डॉ. हर्षा चचाने ने एल्यूमिनाई मीट के आयोजन में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। डॉ. रश्मि तिवारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक को शिक्षक अभिभावक योजना से जोड़कर देखा एवं इस बैठक को अति आवश्यक बताया। इस बैठक में डॉ. अरविंद कुमार, डॉ.एमवी कनकराज, डॉ. सुसान मनोहर, डॉ. विनोद कृष्ण, डॉ, संतोष अहिरवार, डॉ. बस्सा सत्यनारायण, डॉ. दिनेश कुमार, सुरेश गुप्ता एवं विद्यार्थियों के प्रतिनिधि अभिमन्यु चौरे, श्रेया मालवीय उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ.पीके अग्रवाल ने किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!