नर्मदापुरम। एकता दौड़ का आयोजन 31 अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे से कलेक्ट्रेट गेट से शुरू होगी। इससे पूर्व एकता दौड़ में शामिल बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
एकता दौड़ कलेक्ट्रेट गेट से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस तक जाएगी। एकता दौड़ में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा इसी परिप्रेक्ष्य में एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।