इटारसी। 01 जुलाई 2025 से 06 जुलाई 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में समिति, जमानी, गोंचीतरोंदा, तहसील इटारसी में पौधरोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संतोष पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। समिति परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया।
संगोष्ठी में स्थानीय किसानों, सदस्यों एवं युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। शाखा प्रबंधक संतोष पटेल एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी हितेश साहू ने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहकारिता की महती भूमिका है। सहकारिता एक ऐसा माध्यम है, जो सामाजिक समावेशन,आर्थिक समानता और सामूहिक प्रयास को सशक्त करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने हेतु नवाचार के नए आयामों को अपनाते हुए युवाओं को नेतृत्व में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि सहकारिता एक आधुनिक, प्रगतिशील और प्रभावी प्रणाली के रूप में विकसित हो सके। कार्यक्रम के दौरान समिति में नवीन सदस्यों का पंजीयन भी किया गया।








