पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन 26 को, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होंगे

Post by: Rohit Nage

Padmashree Ballia Baba's arrival in the city on 26th, will attend the life consecration ceremony.

नर्मदापुरम। ओडिशा के महान संत और भगवान जगन्नाथ के अनन्य साधक पद्मश्री बाबा बलिया महाराज 26 नवंबर को प्रात 10 बजे सड़क मार्ग से नगर पधार रहे हैं। वे यहां ग्राम डोंगरवाड़ा में आयोजित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होंगे। ज्ञात रहे कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसम्बर तक चलेगा।

मंदिर के ठाकुर राजा डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि बलिया बाबा सड़क मार्ग से इटारसी होते हुए नगर में प्रवेश करेंगे। वे चक्कर रोड मालाखेड़ी, कालिका नगर, पुराना देहात थाना के सामने, मीनाक्षी चौराहा, एनएमवी के सामने से भोपाल चौराहा होते हुए डोंगरवाड़ा आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान स्थान-स्थान पर भक्तों द्वारा गुरुजी की आगवानी और स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वे मंदिर में भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद भी देंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम 26 नवंबर को ज्वारे रोपण के साथ शुरू होगा। जबकि 27 नवंबर को प्रात: 7 बजे से गांव में कलश यात्रा निकली जाएगी। 29 को नगर में रामजी बाबा मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

error: Content is protected !!