इटारसी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवाकांत पांडे (गुड्डन पांडे) (Shivakant Pandey (Guddan Pandey)) को असम (Assam) राज्य में कांग्रेस के 2022 में होने वाले संगठनात्मक चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (Central Election Authority) के चेयरमैन (Chairman) और पूर्व सांसद मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने पत्र जारी कर श्री पांडे से संगठन चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान और सदस्यता नामांकन प्रक्रिया के बारे में शीघ्र ही कदम उठाने का अनुरोध किया है।.
श्री पांडे की नियुक्ति पर अनेक कांग्रेसियोंं ने हर्ष प्रकट किया है और श्री पांडे को बधाई देते हुए राष्ट्रीय और प्रादेशिक वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। बधाई देने वाले और आभार प्रकट करने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता ओम सेन (Om Sen), भारत भूषण दीवान (Bharat Bhushan Dewan), मुकेश गांधी (Mukesh Gandhi), नंदू वर्मा (Nandu Verma), भोला कलोसिया (Bhola Kalosia) और सूर्यकांत त्रिवेदी (Suryakant Trivedi), अजय शुक्ला (Ajay Shukla) आदि शामिल हैं।
पांडेय बने संगठन चुनाव के सहायक चुनाव अधिकारी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






