इटारसी। वार्ड क्रमांक 33 में अमृत 2.0 योजना के तहत 67 लाख रुपये से पार्क बना रहा है। इस कार्य का निरीक्षण आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री चौरे यहां किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद रमेश धूरिया भी मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता अच्छी है। उन्होंने बताया कि खास बात यहां यह है कि बाउंड्रीवाल की नींव हाथी पांव आधारित पद्धति पर डल रही है जिससे बाउंड्रीवाल काफी मजबूत बनेगी। उन्होंने कहा कि अक्सर बाउंड्रीवाल टूट जाने, गिर जाने की शिकायत आती थी, लेकिन इस तरह बाउंड्री बनन से यह समस्या नहीं आएगी।